Wednesday, July 24, 2013

पागल कुत्ता और हकलाना

पागल कुत्ता और हकलाना

दोश्तो आप हमेशा सोचते है की मेरी स्पीड क्यों कंट्रोल नहीं होती है , मै आप  को आज यह बताउगा की हमारी स्पीड क्यों बढ जाती है ? और हम घबडा जाते है \
मित्रो बात यह है की हम हकलाहट को एक पागल कुत्ता मानते ,और जब पागल कुत्ता हमारे सामने आता है तो हम कैसा व्यव्हार करते है  ?  हमारी चलने की स्पीड कैसे बदती है ? हमरी धड़कने कैसे  बढ जाती है? आप स्यम उत्तर सोचिये
मेरा मतलब साफ है की जैसे ही कोई हार्ड वर्ड आता है , वैसे ही हम हार्ड वार्ड को पागल कुत्ता मन कर ,अपना दुसमन मन लेते है , और घबडा जाते है \
 अब आप को थोडा और आगे ले चलते है और विचार करते है की  कुत्ता को  यानि हकलाना को दोश्त कैसा बनाये
मन लीजिये की रातको आप कही बहार से घर आये रास्ते में एक कुत्ता मिला और आप के पीछे  पड गया आप के पास दो रास्ते है
1- दौड़ लगा दो ---- यदि आप दौड़ लगा देगे तो कुत्ता आप के पीछे दौड़ेगा और थोड़ी ही देर में आप को कट लेना आप बुरी तरह फस सकते है , आप हकलाना के श्रेत्र में यही करते है , जैसे ही आप किसी कठिन अक्षर को देखते है वैसे ही आप भागने का प्रयास करते है और हकलाहट आप को और परेसान करना चालू कर देती है और आप  की धड़कने बढ जाती है  और आप बुरी तरह हकला जाते है
2- आप थोड़ी हिम्मत कीजिए और शु शु शु -------, या , शी शी शी------- या शिटी बजाते हुए पहले अपने आप को रोके  अर्थात थोड़ी देर कुत्ते के सामने अपने आप को रोके , टेक्निक( शु शु शु -------, या , शी शी शी------- या शिटी)  उसे करना पड़ेगा तब कुत्ता आपने आप धीमा पड़ जायेगा, और आप सहेज भाव से कुत्ते के बिरोध से निजात पा सकते है ,ठीक इसी प्रकार से हकलाना को भी आप टेक्निक का यूज़ कर के  हकलाने  के डर से निजात पा सकते है
जब भी आप को कठिन वर्ड दिखे आप भागने  या बचने का प्रयास मत कीजिए बल्कि सामना करे  तब आप कुछ ही दिनों में बेहतर अनुभव करेगे