Saturday, December 13, 2008

हकलाहट मुक्त व्यक्ति

मेरे प्यारे भाइयो मै २६ साल तक हकलाया और रोया भी , यहातक की कई बार आत्महत्या करने की भी सोचा पर भगवन को मंजूर नही था हिम्मत किया और हकलाहट को ठीक करने का संकल्प किया और आज पुरी तरह हकलाहट मुक्त व्यक्ति हूँ ab आप जानना चाहते होगे की मै कैसे मुक्ति पाया और क्या क्या समस्याए आई तो आप की जिज्ञाषा को मै इन ग्यारह बिन्दुओ को आधार मन कर समझाने का प्रयास करता हूँ
१-मेरी पिछली गंदगी
२- मेरी शिक्षा
३ मेरा हकलाहट का जीवन
४- मेरी हकलाहट की लडाई
५- मेरी हकलाहट से मुक्ति
६- मेरा अपमान मेरे सपने
७-मेरी तपस्या
८- आप मेरी जिन्दगी
९ अब मेरे सपने और कर्तब्य
१०- अब मेरी समेश्य
११- मेरी आप से अपेक्षाए
१- मेरी पिछली जिन्दगी ------->>>>>
दोस्ता मेरा जन्म तिथि एक मई सन १९७६ है मेरी प्राथमिक शिक्षा एक छोटे से गांव असरार ( नियर अमरपाटन जिला सतना -म.प्र .में हुई है ,हाय स्कूल एवं हायर सेकंडरी कस्रवाद जिला खरगोन म.प्र.से हुए है टेकनिकल शिक्षा -खंडवा ,दिल्ली ,चित्रकूट से हुई है