Friday, December 26, 2008

हकलाने वाले बच्चो के पेरेंट्स

बच्चो में हकलाने के लिए जिस किस्म की मदद की आवश्यकता होती है वह प्रशिक्षित बिशेश्ग्य ही दे शकता ही लेकिन यदि माता पिता कुछ सावधानिया रखे तो काफी हद तक हकलाहट से मुक्ति पाईजा सकती है
१- यदि बच्चा अटक रहा है तो उसे दातेफटकार न करे बल्कि उसकी बात को ध्यान से सुने और बच्चे को बोलने के लिए उत्साहित करे ,उसे बोलने के लिए पुरा मौका दीजिए ,उसकी बात स्वयं पुरी मत कीजिए ,
२- बच्चो को यह कभी मत बोलिए की " जल्दी बोलो " क्योकि जल्दी बोलना ही हकलाना है
३- एक समय में प्रतेक व्यक्ति एक ही अक्षर बोलता है , एक समय में ,एक साथ ,एक से अधिक अक्षर बोलना ही हकलाहट है
एक एक अक्षर पढ़े, जाने ग्रन्थ विचार
पेड़ पेड़ जो चालत है, पहुचत कोस हजार


४-

Saturday, December 20, 2008

भोपाल में हकलाहट का सेमिनार तीस मई सन 09

मै बी .के सिंह ( एक हकलाहट मुक्त व्यक्ति और साइकोलोजिस्ट ) मेरेमित्र सचिन श्रीवास्तव देहरादून के निवासी है और स्ताम्मेरिंग को मनेज करने में इनका भारत में ही नही बल्कि विश्व में योगदान रहा है ,संभावना है की ये भी आयेगे , इस सेमिनार में हकलाहट के सभी पह्लुयों पर चर्चा होगी , हकलाहट को क्योर करने के सभी तरीको पर चर्चा होगी , आप सभी से आनुरोध है की सभी हकलाहट से पीडित लोग और उनके माता पिता इस सेमिनार में अवश्य पधारे और वाणी दोष के सभी तरीको की जानकारी पिये यह मीटिंग निशुल्क होगी और किसी प्रकार की फीस नहीं ली जायेगी अपना किराया अपना भोजन , अपने रहने की स्याम व्यवस्था करनी होगी , भोपाल के निवासियों की मै कुछ मदद्त लेना चाहुगा यदि कोई उत्सुक हो तो बात कीजिए
१-सबसे पहले हम सबको एक ऐसा स्थान चाहिए जहा हम सब बैठ कर बात कर सके
इसके आदि कोई भोपाल से हो तो हम से संपर्क करें जिससे मीटिंग का स्थान तये हो सके
2 इस सेल्फ स्टेमेंरिंग मीटिंग में ,दी स्तेमेंरिंग असोसिअशन के सभी सदस्यओ का स्वागत है
सभी के विचार सुझाओ का हमें इंतजार है ,इस मीटिंग को कैसे सफल बनाये , किस किस टोपिक पर बात करे इस पर भी विचारों की आवश्कता है सभी समाज सेवी व्यक्तियो , इ .एन .टी.विशेषग्य , स्पीच थेरापिस्ट ,आदि के विचारो को हमें इंतजार है
३-इस मीटिंग में हमको यह तय करना है की हकलाहट से पीड़ित व्यक्ति के जीवन को कैसे सुधार सकते है ?
४- हमको समाज के उन लोगो को जगरूप करना होगा जो हकलाने वालो की मजाक उड़ते है ,और हास्य द्रस्ती से देखते है
५- हकलाहट के उन पहेलुओ पर विचार करना है जिसे हकलाहट कमऔर धीरे धीरे ठीक हो जाती है

Saturday, December 13, 2008

हकलाहट मुक्त व्यक्ति

मेरे प्यारे भाइयो मै २६ साल तक हकलाया और रोया भी , यहातक की कई बार आत्महत्या करने की भी सोचा पर भगवन को मंजूर नही था हिम्मत किया और हकलाहट को ठीक करने का संकल्प किया और आज पुरी तरह हकलाहट मुक्त व्यक्ति हूँ ab आप जानना चाहते होगे की मै कैसे मुक्ति पाया और क्या क्या समस्याए आई तो आप की जिज्ञाषा को मै इन ग्यारह बिन्दुओ को आधार मन कर समझाने का प्रयास करता हूँ
१-मेरी पिछली गंदगी
२- मेरी शिक्षा
३ मेरा हकलाहट का जीवन
४- मेरी हकलाहट की लडाई
५- मेरी हकलाहट से मुक्ति
६- मेरा अपमान मेरे सपने
७-मेरी तपस्या
८- आप मेरी जिन्दगी
९ अब मेरे सपने और कर्तब्य
१०- अब मेरी समेश्य
११- मेरी आप से अपेक्षाए
१- मेरी पिछली जिन्दगी ------->>>>>
दोस्ता मेरा जन्म तिथि एक मई सन १९७६ है मेरी प्राथमिक शिक्षा एक छोटे से गांव असरार ( नियर अमरपाटन जिला सतना -म.प्र .में हुई है ,हाय स्कूल एवं हायर सेकंडरी कस्रवाद जिला खरगोन म.प्र.से हुए है टेकनिकल शिक्षा -खंडवा ,दिल्ली ,चित्रकूट से हुई है



Tuesday, December 2, 2008

अपने आप पर विश्वाश तो करो

दोस्तो सबसे बड़ी समस्या तो यह है की हकलाने वाले लोग आपने आप पर ही विश्वाश नही करते है की मै ठीक हो सकता हु यदि आप यह विश्वाश कर ले की मेरी हकलाहट ठीक हो सकती है तो समझो आप की आधी समस्या ख़त्म हो गई आप को अपनी आवाज सुधरने में जल्द्वाजी नही करना चाहिए ,जिस प्रकार प्रतेक काम का आप न समय होता है ( जैसे दिन १२ घंटे का, १०थ पास करने में एक साल लगता है आदि ) इसी प्रकार आप को आपने स्पीच सुधारने में समय लगेगा , रातोरात ठीक नही होगे
बहुत से हमारे मित्र भाई दवाई खा कर एक दिन या एक सप्ताह में इससे मुक्ति पाना चाहते है ,यह असंभव है ,आप को चाहिए की लगा तार प्रक्टिस करो ,शुध्य बोलने की ,धीरे ,नरम , और कांफिडेंट के साथ बोलना सीखो और सिखने ने टाइम लागेना हातास नही होना , सफलता धीरे धीरे ही मिलती है , इसका इलाज मात्र आप की ही पास ही है अब आप कहेगे की मेरे पास इलाज कैसे है ,
अब मे बताउगा की आप अपने को कैसे ठीक कर सकते हो
इसे पहले मैनेज करना सीखो मैनेज करते करते यह ठीक होने लगेगी , अब सवाल उठता है की मैनाज कैसे किया जाये , इसके लिए आप को दो प्रकार से कण्ट्रोल करना पड़ेगा
१- साईंकोलाजिकल कंट्रोलिंग

From Dr.B.K.Singh
suraj stammering cure centre
near santhome school
satna road Maihar distt satna M.P india
Ph 07674234392 mob 09300270703
http://www.stammeringlife.com/

Wednesday, November 19, 2008

हकलाना और तुतलाना

 मै आज एक बात आप सभी को बताना चाहता हु की हकलाना को आप कैसे ठीक कर सकते है
हमारे समाज में वाणी ढोस से पीढित व्यक्ति को हस्या द्रष्टि से देखा जाता है , हकलाने वाले व्यक्ति अन्दर ही अन्दर
आपने आप से लड़ते रहते है ,और आपने आप को समझाते रहते है , इनके अंदर भय जन्म लेलेता है और धीरे धीरे ये लोग यह मानने लगते है की हकलाहट ठीक नही होती है ,जब की ऐसा नही है ,यदि आप सोच सकते है की हकलाहट ठीक होती है तो -बिल्कुल ही ठीक होती है
ढोस्तो मै हकलाहट को बहुत करीब से २६ शाल तक देखा है , धुट धुट कर जीवन काट रहा था , परीक्षा में सारी रात पढता लेकिन इंटरव्यू में ऊपर की निचे होने लगती थी , और मुह से अक्षर ही नही निकलते थे ,
अधिक जानकारी की लिए मेरी बेब सईट देखिये
डॉ बी.के .सिंह (साइकोलाजिस्ट )
सूरज स्टेमेंरिंग क्योर सेंटर
संथोम स्कुल के पास सतना रोड मैहर जिला सतना (म.प्र ) फोन ०७६७४ २३४३९२,०९३००२७३७०३