Saturday, December 20, 2008

भोपाल में हकलाहट का सेमिनार तीस मई सन 09

मै बी .के सिंह ( एक हकलाहट मुक्त व्यक्ति और साइकोलोजिस्ट ) मेरेमित्र सचिन श्रीवास्तव देहरादून के निवासी है और स्ताम्मेरिंग को मनेज करने में इनका भारत में ही नही बल्कि विश्व में योगदान रहा है ,संभावना है की ये भी आयेगे , इस सेमिनार में हकलाहट के सभी पह्लुयों पर चर्चा होगी , हकलाहट को क्योर करने के सभी तरीको पर चर्चा होगी , आप सभी से आनुरोध है की सभी हकलाहट से पीडित लोग और उनके माता पिता इस सेमिनार में अवश्य पधारे और वाणी दोष के सभी तरीको की जानकारी पिये यह मीटिंग निशुल्क होगी और किसी प्रकार की फीस नहीं ली जायेगी अपना किराया अपना भोजन , अपने रहने की स्याम व्यवस्था करनी होगी , भोपाल के निवासियों की मै कुछ मदद्त लेना चाहुगा यदि कोई उत्सुक हो तो बात कीजिए
१-सबसे पहले हम सबको एक ऐसा स्थान चाहिए जहा हम सब बैठ कर बात कर सके
इसके आदि कोई भोपाल से हो तो हम से संपर्क करें जिससे मीटिंग का स्थान तये हो सके
2 इस सेल्फ स्टेमेंरिंग मीटिंग में ,दी स्तेमेंरिंग असोसिअशन के सभी सदस्यओ का स्वागत है
सभी के विचार सुझाओ का हमें इंतजार है ,इस मीटिंग को कैसे सफल बनाये , किस किस टोपिक पर बात करे इस पर भी विचारों की आवश्कता है सभी समाज सेवी व्यक्तियो , इ .एन .टी.विशेषग्य , स्पीच थेरापिस्ट ,आदि के विचारो को हमें इंतजार है
३-इस मीटिंग में हमको यह तय करना है की हकलाहट से पीड़ित व्यक्ति के जीवन को कैसे सुधार सकते है ?
४- हमको समाज के उन लोगो को जगरूप करना होगा जो हकलाने वालो की मजाक उड़ते है ,और हास्य द्रस्ती से देखते है
५- हकलाहट के उन पहेलुओ पर विचार करना है जिसे हकलाहट कमऔर धीरे धीरे ठीक हो जाती है